Ravichandaran Ashwin warned Aaron Finch for mankading, Ravichandaran Ashwin was about to mankad him, but Ponting wouldn't like it, hence Ashwin has avoided it. Ashwin had a chance to run out non-striker Aaron Finch during the game against Royal Challengers Bangalore in Dubai on Monday. But following the words of the head coach, he left the Aussie with just a warning. Ponting could only smile from the dugout.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, इस मुकाबले में एक बार फिर अश्विन का मांकड़ आउट देखने को मिल सकता था, अपना पहला ओवर लेकर आए अश्विन ने एरोन फिंच को अपने कोच की बात मानते हुए वॉर्निंग दी, और बता दिया अगर अगली बार बाहर निकले तो आउट कर दुंगा।
#RCBvsDC #RAshwin #AaronFinch